Last modified on 21 मार्च 2011, at 09:40

चाहो तो अब भी / आलोक श्रीवास्तव-२

जीवन की चट्टानों से टकरा कर
सारी लहरों के टूट जाने का दृश्य है यह

चाहो तो इस अब भी प्रेम कह लो
चाहो तो रह लो अब भी मुग्ध

पर प्रेम तो गया
झरी फूल पत्ती की सुगंध की तरह

उसी सागर की बेछोर गहराई में
जिसमें लहरें बन कर थोड़ी ही देर पहले वह उपजा था

चाहो तो इसे अब भी प्रेम कह लो !