Last modified on 18 मई 2021, at 20:44

चिंगारियों की सुर्ख डगर देख रहा हूँ / डी. एम. मिश्र

चिनगारियों की सुर्ख डगर देख रहा हूं
इक आग का दरिया है जिधर देख रहा हूं

बाहर से खूब जगमगा रहीं इमारतें
अंदर से बेचिराग़ी शहर देख रहा हूं

कुछ लोग कहेंगे ही ज़माना ख़राब है
लेकिन मैं ज़ालिमों का क़हर देख रहा हूं

रोते हुए बच्चों के ज़रा पोंछ लूं आंसू
ठहरो अभी कुछ देर उधर देख रहा हूं

तकसीम हुई ज़िन्दगी मेरी हज़ार बार
हासिल न बचा कुछ भी शिफ़र देख रहा हूं

कितना तड़प रहा लहूलुहान परिंदा?
पूरी ज़मीन ख़ून से तर देख रहा हूं

लाज़िम है यही झूठ से पर्दा उठाइये
जो दिख रहा मैं उससे इतर देख रहा हूं

परचम उठा लिया है मैंने इन्क़लाब का
मुझ पर गड़ी है उसकी नज़र देख रहा हूं