Last modified on 7 जनवरी 2009, at 19:49

चिड़िया (एक) / शरद बिलौरे

हर उस घड़ी
जब मैं ज़ोर से रो देना चाहता था
आँसुओं को चुराकर
वह फुर्र से उड़ गई थी
और मेरे क़लम हाथ में लेने पर
वह कविता से बाहर
चोंच में चावल की चूरी दाबे
घोंसले के किनारे बैठी
भविष्य की सम्भावनाओं पर
विचार कर रही थी

हर सुबह
रसोई की खिड़की में
उबासी लेती
बाथरूम के रोशनदान में गुनगुनाती
हर रात
सपनों पर पंख फैलाए बैठी
चिड़िया हुई वह

जब कभी धूल नहायेगी
पानी ज़रूर बरसेगा।