Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:33

चिड़िया -2 / स्वप्निल श्रीवास्तव


चिड़िया की आँख में है

पूरा आकाश

उसके पंख में गोलार्द्ध

पृथ्वी से काफ़ी ऊँचाई पर

वह बादलों के बीच

वायुयान-सी उड़ती है


बहेलिया धनुष ताने

अर्जुन की तरह देखता रहता है

चिड़िया की आँख