Last modified on 7 सितम्बर 2009, at 11:09

चितौड़ का जौहर / रमेश कौशिक

उस
जल-महल के तल की
सीढ़ियों पर
जो सरोवर में



ती है
खड़ी थी-
पद्मिनी
और उसका प्रतिबिम्ब
सरोवर के किनारे की
बुर्जी में लगे
ति

छे
दर्पण
उभरता था

अलाउद्दीन
तब तुमने देखा होगा सौन्दर्य
मुझे शक है

जो था
वह एक क्लीव की पत्नी होने का
अपमान था
जो धूँ-धूँ कर जल रहा था

और बाद में भी जो जला
वह भी वही था
जिसे लोगों ने जौहर कहा था