Last modified on 26 सितम्बर 2009, at 13:31

चित्र / लतीफ़ हेलमेट

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: लतीफ़ हेलमेट  » चित्र

टीचर ने छात्रों से कहा-
बनाओ कोई भी चित्र, जो मन करे

प्रिन्सीपल के बेटे ने रच-रचकर बनाया
नई शेवरलेट का चित्र

बिल्डर के बेटे ने उकेरा
मॉल और होटल का रंग-बिरंगा कॉम्पलेक्स

पार्टी-मेम्बर के बेटे ने खींचा
बख़्तरबंद कार का चित्र

और स्कूल के चपरासी की बेटी
निश्चिन्त भाव से बनाने लगीरोटी का चित्र


सोहेल नज़्म के अंग्रेज़ी अनुवाद से हिन्दी में रूपान्तरण : यादवेन्द्र