Last modified on 9 जनवरी 2011, at 15:28

चिनगी / केदारनाथ अग्रवाल

वह
गई नहीं
ले जाई गई जबरन
दाबकर चिमटे से
चिनगी
चिलम में पहुँचाई गई
और पी जाई गई
जैसे गाँजा
न वह रही
न उसकी याद

रचनाकाल: ३०-०५-१९६९