Last modified on 2 मई 2017, at 18:50

चिन्नीमिन्नी गिलहरी / अनुभूति गुप्ता

पेड़ के कोटर में
बैठी चिन्नी गिलहरी
मूँगफली का दाना
कहीं से पा गयी,
चिन्नी गिलहरी की
सहेली मिन्नी गिलहरी
मूँगफली का दाना
रात में ही अपने
कोटर में छुपा गयी।