प्यार
उस सण्टी पर चल रही एक चींटी है,
जिसे एक बच्चे ने पकड़ रखा है ।
वह लगातार
अपनी सण्टी का किनारा बदल रहा है
और चींटी को
अपने गन्तव्य तक पहुँचने की
कोई उम्मीद नहीं है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी अनुवाद में पढ़िए
Zakaria Mohammed
Ant
Love is an ant
on a stick
The stick is in a child's hand
Ceaselessly he flips the edges of his stick
The ant has no hope of reaching.