Last modified on 25 जून 2010, at 12:56

चुनमुन बचपन / मनोज श्रीवास्तव

चुनमुन बचपन
 
दर्पण से बाहर
मैं हूं मनहर,
दर्पण से बाहर
संजोए हुए हूं
मन के कोने में
चुनमुन बचपन
 
मन के जिस कोने
बैठा है बचपन
औंधे मुंह
किलक-किलक
विहंस-विहंस
धूप और बारिश से
हवा और आतिश से
निरापद, निस्संकोच,
खेल रहा है
कंचा-गोली
डण्डा और गुल्ली
लुका-छिपी
संग बच्चे-हमजोली
करते अठखेली.