Last modified on 25 जुलाई 2014, at 17:18

चुनाव प्रचार / रचना त्यागी 'आभा'

नरभक्षियों की
सबसे ख़तरनाक जमात
सक्रिय है इन दिनों...!
सबसे नरमदिल
को चुनना है
अपना शिकार करवाने
के लिए!
उसे, जो धीरे-धीरे
हलाल करे हमें
बिना दर्द का
अहसास कराए....
तो ध्यान रखें
हर पंजे का...
हर खुर का
पंजा दिखे, न दिखे
है सबके पास...
किसी का प्रत्यक्ष
किसी का अप्रत्यक्ष ...!!