Last modified on 5 अक्टूबर 2011, at 03:23

चुप्पियां / राजेश चड्ढ़ा

तुम्हारी चुप्पियों को
जब-
एक-एक करके
खोलता हूं ,
मैं-
अपने आप से भी-
बस-
उसी वक़्त
बोलता हूं ।