Last modified on 5 जुलाई 2016, at 01:39

चुप्पी / स्वरांगी साने

चुप हो जाना इक बात है
चुप्पी लगा लेना दूसरी

मैं चुप हो गई हूँ
तुमने चुप्पी लगा ली है।