Last modified on 5 नवम्बर 2009, at 22:52

चुप हो तुम / अरुणा राय

चुप हो तुम
तो
हवाएं चुप हैं

खामोशी की चील
काटती है
चक्कर
दाएं... बाएं

लगाती हूं आवाज...
 
पर
फर्क नहीं पड़ता

बदहवासी

पैठती जाती है
भीतर...