Last modified on 2 अगस्त 2020, at 19:20

चूहे की चाय / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

कड़क ठण्ड है, चूहा बोला,
मुझे चाय की चाह।
अगर बनी अच्छी, कर लूँगा,
चट मंगनी पट ब्याह।
बोली चुहिया अरे अनाड़ी,
मत खा मेरे कान।
यहाँ चाय की मेरे घर में,
कोई नहीं दुकान।