Last modified on 13 दिसम्बर 2015, at 15:15

चेहरों को खोजें / कुमार रवींद्र

शहर बड़ा
हैं नाज़ुक रिश्ते
           आइये निभायें
 
ऊँची मीनारों के
जंगल में
दूर-दूर घूमें
सारे इस शोर- गुलगपाड़े में
शामिल हो झूमें
 
खोये हुए चेहरों को खोजें
                    उनसे बतियायें
 
एक नदी बहती है
भीड़ की
उसमें हम डूबें
भागदौड़ करती
इन सड़कों पर
अपने से ऊबें
 
बीत गया दिन
इसका उत्सव
          आइये मनायें