Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 14:13

चोर / लीलाधर मंडलोई


यह दुनिया छोड़ दी हमने
चोरों के भरोसे

क्‍योंकि चोरों को एक होने में
समय नहीं लगता

और ईमानदार कभी
एक नहीं होते