Last modified on 11 जुलाई 2011, at 10:21

चौखट शहराई / कुमार रवींद्र

ऊपर है लैम्प-पोस्ट
          नीचे परछाईं
ऊँचे हैं हवामहल - गहरी है खाई
 
दिन हैं दीवार हुए
रातें फुटपाथ
बिछा रहे मखमल को
फटे हुए हाथ
 
चिकने चौरस्ते हैं- पँव में बिवाई
 
सडकों पर हैं जुलूस
कई ताम-झाम
बुझी हुई आँखों में
सन्नाटे आम
 
रोशनी हुई ज़्यादा- रातें गहराईं
 
उजले हैं झंडे सब
चेहरे बहुरूप
बुढ़ा गई गलियों में
नकली है धूप
 
गाँव की हवेली की चौखट शहराई