छंद 11 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

मत्तगयंद सवैया

(ऋतुराज के स्वागतार्थ वन के सुसज्जित करने का वर्णन)

बायु बहारि-बहारि रहे छिति, बीथीं सुगंधनि जातीं सिँचाई।
त्यौं मधुमाँते-मलिंद सबै, जय के करषान रहे कछु गाई॥
मंगल-पाठ पढ़ैं ‘द्विजदेव’ सबै बिधि सौं सुखमा उपजाई।
साजि रहे सब साज घने, बन मैं ऋतुराज की जानि अवाई॥

भावार्थ: राजाओं के आगमन के समय जैसे उनके सत्कारार्थ सड़कें बुहारी और छिड़काई जाती हैं इत्यादि, उसी प्रकार महाराज ‘ऋतुराज’ के आगमन में कवि ने देखा कि वसंत-वायु के झकोरों से वन की पगडंडियाँ स्वच्छ की जाती हैं एवं पुष्पों के सुगंधित मकरंद से सिंचित की जाती हैं; मधु-पान से उन्मत्त भ्रमर-समूह ‘विजय-करषा’ बोलते बढ़ते जाते हैं, पक्षि-समूह और वन-देवतागण अपनी चहचहाहट के मिष मंगलपाठ कर रहे हैं, इत्यादि और भी सामग्री यथास्थित वन में प्रस्तुत हो रही हैं।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.