छंद 149 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

जलहरन घनाक्षरी

(कलहांतरिता व मानिनी-नायिका-वर्णन)

भेद मुकता के जेते स्वाँति ही मैं होत तेते, रतनन हूँ कौ कहूँ भूलि हूँ न हेात भ्रम।
मौंती सौं न रतन, रतन हूँ न मौंती होत, एक के भए तैं कहूँ होत, दूसरे कौ क्रम॥
‘द्विजदेव’ की सौं ऐसी बनक-निकाई देखि, राम की दुहाई मन होत है निहाल मम।
कंज के उदर प्रगट्यौ है मुकुताहल सो, बाहर के आवत भयौ है इंद्रनील-सम॥

भावार्थ: एक सखी दूसरी सखी से किसी ‘कलहांतरिता’ का हाल कहती है कि हे सखी! स्वाति नक्षत्र के जल-बिंदु से उत्पन्न हुए मुक्ताओं के जितने भेद होते हैं वे ऐसे नहीं हैं कि उनमें दूसरे किन्हीं रत्नों की भांति हो सके और मुक्ताओं के उत्पन्न होने के स्थान व तद् द्वारा उनके भेद भी नियत हैं, सिवाय इनके मुक्ता का सा न कोई दूसरा रत्न बन सकता है और न किसी दूसरे रत्न से मुक्ता ही बनाया जाता है; किंतु मैंने एक अद्भुत दृश्य देखा कि ‘कमल-पुष्प’ के उदर में ‘मुक्ता’ उत्पन्न हुआ तथा बाहर आते-आते वह प्रगाढ़ नीलमणि (नीलम)-सा हो गया अर्थात् पति के मनाने पर न मानकर उसके चले जाने से पश्चात्ताप के कारण ‘कंज’ रूपी नेत्रों से ‘मुक्ता; सृदश आँसू भरे और बाहर आते-आते कज्जल मिश्रित हो जाने से इंद्र-नीलमणि के सदृश हो गए। यहाँ ‘रूपकातिशयोक्ति अलंकार’ है, जिसमें केवल ‘उपमान’ ही का वर्णन होता है।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.