Last modified on 3 जुलाई 2017, at 16:45

छंद 273 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

सोरठा
(ग्रंथ समाप्त-वर्णन)

सनमुख गिरा-निहारि, सीख-असीख समेत लहि।
कछु नहिँ सकत उचारि, पुलकित तन, गदगद बयन॥

भावार्थ: तिस पीछे भगवती शारदा को सम्मुख खड़ी और अशीसते देख मैं (कवि) कुछ न कह सका, क्योंकि गला भर आया और शरीर में रोमांच होने लगा।