Last modified on 29 जून 2017, at 18:38

छंद 39 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज

दोहा

कबहुँक राधा के ललित, अंगन की दुति देखि।
करैं बचन-रचना बिबिधि, सुमुखि सुसखी बिसेखि॥

भावार्थ: कभी श्रीराधिका के रुचिर अंगों की शोभा देख, कोई सुंदरी सखी, दूसरी सखी से वाक् चातुरी द्वारा उसका वर्णन करती है।