पहाड़ पर एक छड़ी मिल जाए तो
हम भी पार कर सकते हैं ऊँचाइयाँ
एसा कहते हैं यात्री
और इसे हाथों में थामे निकल पड़ते हैं वे।
अब दो नहीं तीन पाँव हैं उनके पास
लड़ने के लिए मुशि्कल रास्तों से।
चारों तरफ कड़कती ठंड
और उनसे लड़ने के लिए
चढ़ाई पर चढ़ने से प्राप्त हुई गर्मी।
सुबह से शाम तक यूं ही चलते रहना है
हर रोज बारह किलोमीटर
लगातार तीन दिनों तक
उसके बाद होंगे बाबाजी के दश॔न
ठंडे देश के बाबाजी भी बर्फ से बने
हुए उनके दश॔न और सारी थकान खत्म
पूरा हुआ एक बड़ा उद्देश्य जिन्दगी का
लौट रहे हैं वे अब घर
छड़ी कहाँ छूट गयी है किसी को याद भी नहीं।