Last modified on 2 सितम्बर 2019, at 00:57

छविनाश मिश्र के निधन पर / दिनेश्वर प्रसाद

तुम्हारे नहीं होने से
फूलों की सुगन्ध कुछ कम हो गई है
और दुधमुँहें बच्चों की हंसी
और भोर के पक्षियों का कलरव
कुछ फीका पड़ गया है

मन के किस कमल से
फूटती थी तुम्हारी सुगन्ध
किस कनखल से
उठती थी तुम्हारी हंसी

जबकि
दुनिया भर का गरल
और पाताल भर का अन्धेरा
तुम्हारी क़िस्मत थे?

(23 अक्तूबर 1990)