झोपड़पट्टी
टूट रही है
सिर की छाया छूट रही है
हृदय विदारक
चित्र चीखता
नहीं चिरौरी
से चुप होता
चलता छाती पर
बुलडोज़र
बेजा कब्ज़ा
खाली होता
नुकसानी
अनकूत रही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
सिर के छुपने
की गुंजाइश
चौड़ी सड़कें
छीन रही हैं
लोटा, झौवा
बिखरा दाना
रोटी गृहणी
बीन रही हैं
रेंड़ी चुट-चुट
फूट रही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
अल्लाखोह1
मची है भारी
बरपा क़हर
क़हर के मानें
जिन्दा खालें
पानी खौला
डाला डेरे को
उठवाने
लिखा रपट
भर झूठ-सही है
झोपड़पट्टी टूट रही है
टिप्पणी : अल्लाखोह- प्राण रक्षा के लिए चीख-पुकार, हाहाकार।
-रामकिशोर दाहिया