Last modified on 13 सितम्बर 2012, at 13:10

छुट्टी का दिन / संगीता गुप्ता


अलसायी, गुनगुनाहट में
रचा - बसा,
धूप में नहाता,
झप - झप करता
कजरारी आंखें,
अभी - अभी पीये दूध की
ओंठ के ऊपर उभरी
दूधिया लकीर
पोंछता उसके कपड़ों से
नन्हा शैतान

उसकी छवि
आत्मसात करती
अपनी ही कृति पर
निछावर होती
बैठी है

कोई आपाधापी नहीं
आज रविवार है