Last modified on 16 सितम्बर 2019, at 20:12

छूटना / समृद्धि मनचन्दा

गलियाँ दरवाज़े
बाज़ार चौपाल सब छूट रहे हैं
मेरा घर छूट रहा है

एक तरलता है
जो आँखों के सिवाय
हर जगह से रिस रही है

मेरी एकरसता
और एकाकीपन
गुन्थ गए हैं

सन्ताप की सभी वज़हें
छूट रहीं हैं
सारे रास, सारे भेद
सारे सवाल छूट रहे हैं

मेरी आवाज़ अब
पहाड़ों से टकराकर लौटती नहीं
मेरे शब्द छूट रहे हैं

रात भर धूप रहती है आँखों में
दिन दोपहर
छूट रहे हैं

मैं छूट रही हूँ
चेहरे छूट रहे हैं
ज़मीन छूट रही है

पर मैं किसी पेड़ की तरह
नितान्त निश्चिन्त खड़ी हूँ
मैं जो सतत छूट रही हूँ