Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:30

छोटा सा घर / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

यह मेरा छोटा-सा घर है,
मैं ही इसमें रहती हूँ।
मेरी गुड़िया संग रहती है
'डोली' उसको कहती हूँ
मेरे ही संग सोती है वह
मैं जगाती वह जग जाती
मंजन का र्लेती मेरे संग
साथ साथ खाना खाती।
उसको पानी से नहलाकर
नई फ्राक पहना देती
बाल काट कर छोटी छोटी
चोटी भी मैं कर देती
पढ़ने जाती हूँ तो यह भी
मेरे संग ही जाती है।
घर पर अगर छोड़ जाती तो
रो रो कर सो जाती है।