Last modified on 15 अप्रैल 2019, at 21:53

छोटी-छोटी बकरी / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'


छोटी-छोटी बकरी
छोटी–छोटी गैया ।
गैया चराए मेरे
छोटे कन्हैया ।
छोटे-छोटे हाथ
छोटे-छोटे पाँव
ठुमक-ठुमक जाए
गोरी के गाँव ।
आँखों में दिखता
है आसमान ।
पतले –से होठों पे
छाई मुस्कान ।
किलक-किलक में
सारे गुणगान
तुतली-सी बोली में
छिपे भगवान ।