Last modified on 21 अक्टूबर 2017, at 00:06

छोटी सी गौरैया / जया पाठक श्रीनिवासन

छोटी सी गौरैया
इक तिनका
इक दाना ले कर
चलती आँगन
बाहर भीतर
सांझ सबेरे
दिन दुपहरिया
छोटी सी गौरैया

काली आँखें
सरस पनीली
कोमल पाँखें
जान हठीली
चीं चीं चीं चीं
नहीं थकती है
रुक चल ढुल-मुल
शोर मचैया
छोटी सी गौरैया

छोटी धनिया
गोधन के संग
ललचाई सी
भाग दौड़ कर
लाती दाने
एक कटोरी
और प्याली में
पानी भर-भर
करती दिन भर
मान मनैय्या
छोटी सी गौरैया