हाथी खड़ा नदी के तट पर,
जाना था उस पार|
कश्ती वाला नहीं हुआ ले ,
जाने को तैयार|
इस पर तभी एक मेंढ़क ने,
दरिया दिली दिखाई|
बोला चिंतित क्यों होते हो,
प्यारे हाथी भाई|
बिठा पीठ पर तुमको अपनी,
नदिया पार कराऊं|
कठिन समय में मदद करुं मैं ,
मेंढक धर्म निभाऊं|
प्रोत्साहन ने मेंढक जी के,
हाथी को उकसाया|
पैदल चलकर पार नदी वह ,
चटपट ही कर आया|
छोटे छोटे लोग बड़ों को,
भी हिम्मत दे जाते|
और कठिन से कठिन काम भी
पल मैं हल हो जाते|