Last modified on 4 जून 2010, at 11:47

छोड़ा हुआ घर / विष्णु नागर

डस घर को लोगों ने छोड़ दिया
लेकिन धूप ने नहीं छोड़ा
छाया आती रही
चाँदनी छाती रही
गिलहरी दौड़ लगाती रही

और एक दिन उस घर में फिर से लोगों को आना पड़ा।