Last modified on 14 दिसम्बर 2010, at 14:07

जंगल के झरने / शीन काफ़ निज़ाम


जंगल के झरने की धार
चाहा भर लूं बांह पसार

घने दरख्तों की सिसकार
और नदी की एक नकार

बूंद नदी सागर संसार
पानी तेरे रूप हजार

वा कर आफाकी आगोष
देख तो लूं क्या है उस पार

दहलीजों दहलीजो तक
चलना थकना कितनी बार

दूर उफुक से फिर उभरी
कोमल काजल-सी तलवार

जंगल में क्यूं याद आये
अपने आंगन के असरार