Last modified on 18 जनवरी 2009, at 17:45

जंगी तराना / सीमाब अकबराबादी

 

दिलावरान-ए- तेज़ दम, बढ़े चलो, बढ़े चलो
बहादुरान-ए- मोहतरम, बढ़े चलो, बढ़े चलो

ये दुश्मनों के मोर्चे फ़क़त हैं ढेर ख़ाक़ के
तुम्हारे सामने जमे,कहाँ किसी के हौसले ?

नहीं हो तुम किसी से कम, बढ़े चलो, बढ़े चलो

सितम के तमतराक को बढ़ा के हाथ छीन लो
है फ़तह सामने चलो,उठो,उठो, बढ़ो,बढ़ो

यह जामे-जम, वोह तख़्ते-जम, बढ़े चलो, बढ़े चलो