Last modified on 21 जून 2021, at 23:04

जगरातें / विमलेश शर्मा

रतजगें थी स्मृतियाँ
और चित्रमयी लिपियाँ
इंतज़ार!

आस ख़्वाब बुने
काजल आँखों ने
चाँद-सूरज,सगुन पाखी

मन जलता रहा
तन सुलगता रहा
फ़िर भी कोई जाने क्यूँ

धूप-खुशबू बन महकता रहा!