Last modified on 20 सितम्बर 2011, at 12:48

जगाती देवता को / नंदकिशोर आचार्य


हम नहीं है देह
हम दो अरणियाँ हैं।
हमारे लिपटने से उठी है जो लपट
प्यार की ही ऋचा है वह
जगाती देवता को
जो हमारी धमनियों में सो रहा है !

(1981)