Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:06

जन्मदिन और मैं / नासिर अहमद सिकंदर

सोलह अक्टूबर इकसठ को जन्मा
दो हजार तीन में
बयालिस का
इतने साल बाद
ईमानदारी से सोचा
क्या वाकई
इतनी उम्र जिया
रिश्तों से कटते
लगातार
मरते समाज में ।