Last modified on 9 अगस्त 2008, at 02:29

जन्म-दिन / महेन्द्र भटनागर

जीवन-पुस्तिका का
एक पृष्ठ और
पूरा हुआ।
एक बरस
और जिया !

शुक्र है
मौत ने नहीं छुआ !
आँधियों के
बीच भी
जलता रहा दिया !