Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 11:54

जन्म - दिन / हरकीरत हकीर

तुझे पता है
मैं अपना जन्म - दिन
कभी नहीं मनाती
माँ ने तो जन्मा था मुझे
पर मुहब्बत
कभी न जन्म सकी