Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 11:50

जन्‍म / लीलाधर मंडलोई


इस बच्‍चे के जन्‍म पर
बुलाओ परिन्‍दों को
औरतों को दावत दो

गाओ सब मिल
नदी, पहाड़, झरनों

कुछ दिनों के लिए
बंदूकों को आराम दो