Last modified on 22 जुलाई 2019, at 23:41

जबकि स्कूलों की तालीमों में अंतर होंगे / उर्मिलेश

जबकि स्कूलों की तालीमों में अंतर होंगे
कैसे इस मुल्क के सब लोग बराबर होंगे

आज तालीमघरों में भी दुकानें चलतीं
पैसे वाले ही यहाँ पढ़के कलक्टर होंगे

जब कि गुरुजन ही यहाँ करते रहेंगे ट्यूशन
कैसे पैदा यहाँ अर्जुन से धनुर्धर होंगे

इक सिपाही की जो इज्ज़त है,वो शिक्षक की नहीं
ऐसे माहौल में अपराध सरासर होंगे

वो जो स्कूल की बुनियाद भर रहा है यहाँ
उसके बच्चे ही कल स्कूल से बाहर होंगे

मान लो मुल्क के सब लोग अगर पढ़ जायें
कैसे फिर चोर – लुटेरे यहाँ लीडर होंगे