जब से होश संभाले हमने
घर में देखे घाटे के दिन,
आए नहीं कभी खुश होकर,
द्वारों सैर-सपाटे के दिन ।
देह धरे के दंड भुगतते रहे, पढ़े-अनपढों सरीखे,
हक़ पर डाके पड़े सरासर, मुँह पर बाँधे रहे मुसीके;
शाबासी भी पीठ छोड़कर
मुँह पर मारे चाँटे बैरिन।
गत जन्मों के पुण्य, हमें जो मिली आज ये मानुस देही,
पिंड राम-से रहे भटकते, भटक रही आत्मा वैदेही ।
कभी नमक हो गया खत्म तो-
कभी बिना ये आटे के दिन।
हम कतार में लगे रह गए, आते-आते अपना नम्बर,
धरती खिसक गई नीचे की, खत्म हो गई सभा, स्वयंवर ।
ज़हर हो गई रात चाँदनी,
सभ्य साँप के काटे के दिन ।
जब से होश संभाले हमने
घर में देखे घाटे के दिन ।