Last modified on 2 जुलाई 2009, at 15:04

जब किसी ने हाल पूछा रो दिया / शाद अज़ीमाबादी


जब किसी ने हाल पूछा रो दिया!
चश्मेतर! तूने तो मुझको खो दिया॥
दाग़ हो या सोज़ हो, या दर्देग़म।
ले लिये ख़ुश होके जिसने जो दिया॥