Last modified on 27 अगस्त 2020, at 22:13

जब घर आये गलफुल्ले / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

खेलकूद कर जब घर आए गलफुल्ले,
अम्मा बापू पर चिल्लाए गलफुल्ले।

अम्मा ने तो केवल इतना बोला था,
दस दिन से क्यों नहीं नहाए गलफुल्ले।

बापू भी तो पूछ रहे थे बस इतना
घर क्यों बहुत देर से आए गलफुल्ले।

दादाजी ने जब गुस्से से डांटा तो,
बोल नहीं कुछ भी थे पाए गलफुल्ले।

दादीजी ने बड़े प्रेम से समझाया,
गर्दन झुका बहुत शर्माए गलफुल्ले।

अम्मा बापू के चरणों में शीश रखा,
अपनी गलती पर पछताए गलफुल्ले।