पहले प्रभु को शीश नवाओ
खाना खाओ जी भर खाओ
शांत ह्रदय से खाना खाओ
अच्छी तरह चबा कर खाओ
उठकर और कहीं मत जाओ
बातों में मन मत उलझाओ
खाने से तुम इतराओ
धन्यवाद प्रभु को दे जाओ।
पहले प्रभु को शीश नवाओ
खाना खाओ जी भर खाओ
शांत ह्रदय से खाना खाओ
अच्छी तरह चबा कर खाओ
उठकर और कहीं मत जाओ
बातों में मन मत उलझाओ
खाने से तुम इतराओ
धन्यवाद प्रभु को दे जाओ।