Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:54

जब तुम खाना खाओ / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

पहले प्रभु को शीश नवाओ
खाना खाओ जी भर खाओ
शांत ह्रदय से खाना खाओ
अच्छी तरह चबा कर खाओ
उठकर और कहीं मत जाओ
बातों में मन मत उलझाओ
खाने से तुम इतराओ
धन्यवाद प्रभु को दे जाओ।