Last modified on 13 फ़रवरी 2009, at 08:57

जब भी सूरज को निकलते देखा / प्रफुल्ल कुमार परवेज़


जब भी सूरज को निकलते देखा
रात को हमने पिघलते देखा

आदमी मोम नहीं तो क्या है?
रोज़ हालात में ढलते देखा

हो गई आग हवा में शामिल
जिसको देखा है झुलसते देखा

ज़िन्दगी उनको फ़क़त रास आई
जिनकी आवाज़ को मरते देखा

हमने हर गाम पे कुछ लोगों को
अपना अहसास कुचलते देखा