जब सागर पर सूर्य डूबा
एक लहर जब
किनारे की चट्टान पर टूटी
तब याद आयी
वह लड़की
सागर पर डूबे सूरज का
रंग था जिसकी आँखों में
और टूटती लहरें
भीतर कहीं
दूर मन में ।
जब सागर पर सूर्य डूबा
एक लहर जब
किनारे की चट्टान पर टूटी
तब याद आयी
वह लड़की
सागर पर डूबे सूरज का
रंग था जिसकी आँखों में
और टूटती लहरें
भीतर कहीं
दूर मन में ।