Last modified on 7 जून 2021, at 19:27

जब से तुम आये जीवन में / रूपम झा

जब से तुम आये जीवन में
मेरी साँस बनी शहनाई

सपनों के बंजर भूमि पर
फिर से घास पनप आए हैं
आशाएँ मन के आँगन में
अभिमानी बन इठलाए हैं
यादों की फुनगी पर फिर से
धूप प्यार की ली अंगड़ाई

पत्थर भी अब इन आँखों को
दर्पण के जैसे दिखते हैं
संदेशा मन का हम दोनों
बिन बोले लिखते-पढ़ते हैं
श्याम तुम्हीं ने इस जीवन को
सुख की वरमाला पहनाई