Last modified on 9 नवम्बर 2009, at 02:24

जले जंगल का इतिहास / अवतार एनगिल

सुबह से
वही अधजले एक पँख वाली मैना
बार-बार आती है
जले ठूंठ पर मंडराती है
चिचलाती है
और् उड़ जाती है

लौटती है
फिर-फिर वह लौटती है
बैठती है ढ़ारे के काले टीन की छत पर
उसकी गोल घूमती तरल आँख
मुझ पर नहीं टिकती

उस दिन जब जंगल में आग लगी
उसके नन्हें बच्चे
जलती चिंगारियां बनकर
हवाओं में उड़ गए
फिज़ाओं में बिखर गए

शाम की ठण्डक में
धीमा-धीमा रुदन करती
बहती है
उदास हवा
काले कंटीले इस अंचल पर
तीन अवशेष शेष हैं :
सन्नाटा
ठूंठ
और राख़
बस इतना-सा है
इस जले जंगल का इतिहास।