Last modified on 19 सितम्बर 2011, at 12:11

जल की याद / नंदकिशोर आचार्य


सदा ऐसा ही नहीं था मैं
-उजड़ा और निर्जल
हरा भी था कभी, रस से भरा-
अपनी बाँहों में भींचता सब कुछ
आत्मा को सींचता
-अब हूँ सिर्फ निर्जल रेत, सूखा खार
यानी थार।

हाँ, कभी मुझ में तड़फड़ा कर
जागती है याद उस जल की
हरियल की
खेंखारते उठते बगूले, बवंडर
भटकते, सब कुछ फटकते
घेरते आकाश।
लेकिन व्यर्थ ! थक-हार कर थमते
धोरों में मुँह छिपा कर सुबकते
विवश सो रहते
निर्जल प्यार !

नहीं फिर भी नहीं कढ़ती
नहीं कढ़ सकती
मुझ में किरकिराती हुई
जल की याद !

(1982)